बाढ़। हाल में ही चेन्नई में संपन्न 12 वीं जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले बाढ़ अनुमंडल के खुशहालचक पंचायत के पूर्व मुखिया राजाराम यादव के पुत्र बबलू कुमार को कोंदी पंचायत में आगमन पर उनके स्वागत में युवाओं की हुजूम उमड़ पड़ी।
पंडारक प्रखंड के कोंदी गांव में कोंदी गांव के मुखिया मनोज राम सहित कई युवाओं ने बबलू कुमार को फूल और माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मनोज राम ने कहा की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। ताकि स्थानीय सभी बच्चों को खेल के प्रति रुझान बढ़े। इसी दौरान कई युवाओं एवं ग्रामीण शामिल रहे।