पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में अभिनव युवा क्लब, सिकंदरपुर बाढ़ के द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम से संबंधित अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के आवासीय परिक्षेत्र में फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार ने अपने अपने आवासीय परिसर में फलदार वृक्ष के पौधे लगाए। अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ ने विश्व एवं देश को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से संपन्न एवं सुखद बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने तथा पेड़ बचाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी स्वनालिका कुमारी, गौतम कुमार, अभिनव युवा क्लब के सचिव सुधीर कुमार गुलशन, सहित कई लोग मौजूद रहे।