पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च विद्यालय ढीवर में नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रिंसिपल जयप्रकाश उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी, रिले दौड़, का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे सभी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!