पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। प्रखंड कार्यालय स्थित कैंपस में अवैध रूप से कब्जा जमा कर रहने वाले सरकारी कर्मी के परिजनों के द्वारा सरकारी जमीन को निजी संपत्ति बताने वाले व्यक्ति के कब्जे से जमीन पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को हटाते हुए पंचायत समिति कार्यालय बनाने के लिए जमीन को साफ सुथरा किया गया। मौके पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ नवकंज कुमार पहुंचे तो एक महिला और उसके पुत्र ने कुछ देर के लिए हंगामा किया लेकिन बाद में जब पुलिस को बुलाए जाने की बात कही गई तो महिला और उसके पुत्र वहां से हट गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत शिवकुमार चौबे के देहांत के बाद उनके परिजन एक खंडहर नुमा मकान में रह रहे थे। जो की सरकारी था और धीरे-धीरे उनके द्वारा और भी जमीन को अपने संपत्ति बताते हुए उसे पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। लेकिन सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा को हटाते हुए निर्माण कार्य के लिए जमीन तैयार कर लिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!