बाढ़ के चकजलाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के द्वारा हाल के दिनों में नक्की चक गांव के पास नाले पैन ऊराही और खजूरार गांव के पास कराए जा रहे काम पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा गलत तरीके से काम कराए जाने का आरोप लगाया गया है। जनप्रतिनिधि ने बताया कि 2 साल पूर्व जिस योजना पर कार्य हुआ था उसी योजना पर फिर से काम कराया जा रहा है। साथ ही 3 फीट मिट्टी कटाई होनी चाहिए थी, लेकिन मिट्टी को केवल ऊपर-ऊपर से हटा कर औपचारिकता पूरी की जा रही है। इस बाबत प्रोग्राम ऑफिसर से इसकी शिकायत की गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!