पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या दो पर एक रेल यात्री के बेहोश हो गया, जिसकी सूचना यात्रियों ने रेल थाना को दी। रेल थाना अध्यक्ष बाढ़ सूदन रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के सामान को सुरक्षित किया और यात्री को वहां से अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, जहां होश आने पर उसने अपना नाम सनोज मुखिया, पिता- गजेंद्र मुखिया, सहरसा निवासी बताया। यात्री ने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी का काम करता है और अपना घर लौट रहा था। तभी उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। रेल पुलिस ने युवक के परिवार के मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना देते हुए परिवार को बुला कर उसके हवाले कर दिया है।