पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड की माही कुमारी ने अपने राज्य बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 67वीं नेशनल स्कूल गेम रेसलिंग चैंपियन 2023 का ब्रोंज मेडल जीतकर बिहार के लिए मेडल तो हासिल किया ही, साथ ही उन्होंने बाढ़ अनुमंडल और जन्मभूमि पंडारक के नाम को भी गौरवान्वित किया है। अपने घर लौटने के क्रम में बाढ़ में माही का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाढ़ वासियों एवं उनके परिजन में खुशी का माहौल था। बता दें कि पंडारक पहलवानों की भूमि रही है। यहां से एक से एक दिग्गज पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उसी से प्रेरित पंडारक के अर्जुन पांडे की बेटी माही के अंदर बचपन में ही रेसलिंग के प्रति रुचि जागी। वह लगातार रेसलिंग में भाग लेने के लिए मेहनत करती रही और अंततः उसने अपने राज्य बिहार के लिए ब्रोंज मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा में 67वीं नेशनल स्कूल गेम रेसलिंग चैंपियन 2023 का आयोजन किया गया था।