पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा पंचायत के हाफिजपुर करमौर गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मारपीट के घटना में मधुकांत ठाकुर तथा उसकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि सरपंच का पति श्रवण चौधरी शराब पीकर प्रतिदिन किसी न किसी से झगड़ा करता रहता है। इसी क्रम में मधुकांत ठाकुर से उलझ गया। पिता से झगड़ा होता देख उसका बेटा साजन चौधरी आया और मधुकांत ठाकुर को मारपीट कर उसका माथा फाड़ दिया। बीच-बचाव करने आई मधुकांत की मां को भी मारपीट कर लहू लुहान कर दिया, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।