पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बांग्लादेश के ढाका में आयोजित सेकेंड साउथ एशियन शैंबो चैंपियनशिप 2023 पंडारक के एक दंपत्ति ने भारत की ओर से खेलते हुए मेडल जीतकर अपने गांव, अपने राज्य तथा देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि पण्डारक गांव के चंदन कुमार जहां 71 किलोभार वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते वहीं उनकी पत्नी विक्की कुमारी ने 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर बिहार की पहली पति-पत्नी की जोड़ी बन गयी है। यह पहला मौका है जब बिहार के किसी जोड़े ने इंडिया के लिए मेडल जीतने का काम किया है। मेडल जीतने की सूचना मिलने के बाद उन्हें लगातार शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार के डीजी रविन्द्र शंकरन एवं बिहार के खेलमंत्री जितेंद्र राय से भी दोनों खिलाड़ियों ने मुलाकात की। बता दें कि चंदन कुमार अभी आर्मी में कार्यरत हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार में भी सेवा करने का मौका मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एशियन गेम्स में मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डायरेक्ट डीएसपी का पद दिया जाएगा। बिहार वापस आने पर दोनों खिलाड़ियों को बिहार के सचिव विनय कुमार सिंह ने स्वागत किया तथा विस्तार से बातचीत की।

By LNB-9

error: Content is protected !!