आंबेडकर जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे सूरजभान सिंह ने कह दिया कि इस बार मोकामा विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरोध में पूरे दम खम से रहेंगे। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड पहुंचे पशुपति गुट के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने 14 तारीख को आंबेडकर जयंती के लिए समर्थकों को पटना आने का निमंत्रण दिया। बता दें कि पंडारक मोकामा विधानसभा में आता है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने ये जता दिया कि इस बार मोकामा विधानसभा में खुल कर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पुर जोर विरोध करेंगे।

सूरजभान सिंह के साथ मौजूद करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भी कहा जो हमारे साथ खड़ा होगा हम उसका समर्थन करेंगे। पंडारक प्रखंड मोकामा विधानसभा में आता है और राजपूत समुदाय के लगभग 12हजार से अधिक वोट इस क्षेत्र में है जो हर चुनाव को प्रभावित करता है। वहीं भोनू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह के बड़े भाई को मोकामा में 82 हजार वोट से हराने वाले सूरज भान सिंह ही हैं।


अगर मोकामा विधान सभा में दोनों बाहुबलियों का आमने सामने का मुकाबला हुआ तो निश्चित मोकामा विधानसभा इस बार का सबसे ज्यादा हॉट सीट होगा। एक तरफ चार बार के विधायक अनंत सिंह होंगे दूसरी तरफ मोकामा के दो बार सांसद पद के विजेता रहे सूरजभान सिंह रहेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि मोकामा विधानसभा में मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होनेवाला है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!