पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।पंडारक प्रखंड के छपेड़ातर गांव के निवासी सचिन कुमार ने 67 वीं राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बता दें कि इस कुश्ती प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन नई दिल्ली में किया गया था। जिसमें पूरे देश के कई पहलवान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में सचिन कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की। जीत के इस अवसर पर लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने सचिन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर रणवीर सिंह यादव, रामानुज पहलवान आदि ने सचिन के इस जीत पर बधाई दी तथा उसका हौसला बढ़ाया। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।