VIDEO

पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना की पुलिस ने बिहारी बिगहा फोरलेन के पास से लूट हुई हाइवा के लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए बड़े कांड का उद्भेदन किया। इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी की रात बिहारी बिगहा स्थित मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के पास से हाईवा चालक को हथियार के बल पर नीचे उतार दिया था तथा हाईवा लूट कर लूटेरे फरार हो गए थे। उसके बाद मालिक मुकेश राय के द्वारा पंडारक थाना में पंडारक थाना कांड संख्या 14/23 दर्ज कराई गई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने घटना का सफल उद्भेदन कर दिया।

इस मामले में लूटा गया हाइवा ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 21 जीबी 0207 (BR21GB0207) है, को छापेमारी करते हुए पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला से बरामद किया गया। इसके साथ ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मिथुन कुमार, शेख नसीरुद्दीन, आशिक पासवान, शिशुपाल कुमार, रविरंजन कुमार तथा राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में उपयुक्त वीवो कंपनी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने अपराध स्वीकारुक्ति बयान में उक्त अपराध को स्वीकार किया है। अनुसंधान से प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर इन लोगों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एएसपी बाढ़ ने बताया कि पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सिपाही मुकेश कश्यप, सिपाही नीरज कुमार तथा सिपाही नीरज कुमार आचार्या के सहयोग एवं तत्परता के कारण उक्त घटना का उद्भेदन संभव हो सका है, जो कि प्रशंसनीय है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!