पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार की देर रात मद्य निषेध विभाग बाढ़ की पुलिस ने कोंदी गांव में शराब पीकर हंगामा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति विकेश कुमार के परिजनों द्वारा अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस की गाड़ी पर गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया गया। गाड़ी पर पथराव किया गया, जिससे पुलिस विभाग के कुछ कर्मियों को हल्की फलकी चोटें आई। वहीं फायरिंग की घटना की बात भी सामने आ रही है। भीड़ को तीतर वितर करने के लिए पुलिस के द्वारा भी एक राउंड हवाई फायरिंग की गई। हवाई फायरिंग के बाद वहां से लोग फरार हुए उसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति को मद्य निषेध थाना ले आया गया। इस बाबत पंडारक थाने में आज पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि 50 से 60 की संख्या में लोग गाड़ी को रोककर गिरफ्तार व्यक्ति को उतरना चाह रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई।

By LNB-9

error: Content is protected !!