पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा गांव में 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार 11 वर्षीय बच्ची बाचो कुमारी भैंस चराने के लिए गई थी। तभी जानवर को पानी पिलाने के क्रम में उसका पैर फिसला और वह पानी से भरे पोखर में जा गिरी, जिसके कारण वह डूब गई। जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आज उसकी लाश पोखर में तैरती हुई नजर आई, जिसके बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!