पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव में संदिग्ध अवस्था में हुई एक महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुत्री की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
मृतका की मां रीना देवी तथा बुआ ने बताया कि कल 10 बजे रात तक बेटी से बात हुई है। उससे पहले वह मारपीट के डर से बहन की बेटी के यहां चली आई थी, लेकिन फिर मृतका का पति उसे वहां से ले गया तथा उसके पति एवं देवर ने मिलकर पुत्री की गला घोंट कर हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि दो साल पहले शादी हुई थी, जिससे उसकी एक बच्ची भी है। उसके बाद वह दहेज की मांग करने लगा था। नहीं देने पर पुत्री के साथ मारपीट भी किया करता था। बता दें कि मृतका का परिवार लखीसराय जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। परिजन काफी आक्रोशित दिख रहे थे। फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।