पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गाँव मे एक घर से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख सत्रह हजार नकद समेत लाखो के जेवरात की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित धर्मेंद्र कुमार द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। रात्रि करीब पौने तीन बजे के आसपास जब वह उठा तो देखा कि उसके घर के पीछे की उत्तर तरफ वाली खिड़की खुली हुई है। उसी के सहारे बदमाशों ने घर में घुस कर बक्से मे रखे एक लाख सत्रह हजार रुपए नगद तथा सोने का कान बाली ,मंगलसूत्र ,माँगटीका, चांदी का पायल, बच्चा का बलिया तथा एटीएम कार्ड गायब थे। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।