पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव से दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि पूर्व के मारपीट के मामले में तथा एक अन्य गैर जमानती धारा के तहत बैजू सिंह तथा चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। दोनो पंडारक गांव के निवासी बताए जाते हैं।