पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के बड्डोपुर बीघापर गांव में एक नाबालिग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। मौत के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण का पता चल पाएगा। मृतक जीतो मांझी का पुत्र बताया जा रहा है। फिलहाल घटना से परिवार सदमे में है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।