पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के रैली दियारा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। पंडारक थाना की पुलिस घायलों को लाकर पंडारक पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि कारू महतो, दीना महतो, शुक्र महतो, सुधीर महतो, मनोज महतो सहित करीब 25 लोगों ने मिलकर उसके पूरे परिवार को पीट दिया, जिसमें 3 घायल हो गए हैं। इस बाबत थाना में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!