पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में पानी गिरने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि छत पर कपड़ा पसार रहे थे, जिससे पानी गिर रहा था। इसी को लेकर उसके करीबियों के साथ उसकी कहा सुनी हो गई। उसके बाद लाठी-डंडे से सभी की जमकर पिटाई कर दी गई, जिसमे वे लोग घायल हो गए। घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में हुआ। उसके बाद पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!