पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद के आमतर निवासी एक महिला के हत्या के मामले में बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में एक महिला एवं 2 कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि 24 अप्रैल की रात बाइक पर सवार कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में 48 वर्षीय एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतिका के पति चंद्रिका सिंह पिता- स्व० अम्बिका यादव के फ़र्द बयान के आधार पर तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध पंडारक थाना कांड संख्या 99/24 धारा 302/34 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि छापेमारी दल के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान की गयी। उसके बाद विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन अपराधकर्मियों दिलखुश कुमार उर्फ चूहा, चुन्नू कुमार उर्फ राहुल कुमार एवं रेखा देवी पति रूदल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी की गिरफ्तारी फतुहा से की गयी। उन्होंने बताया कि महिला चंदिया देवी की हत्या करने के एवज में रेखा देवी के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट किलर को 3 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की बात सामने आई है। पैसों के लेनदेन का पता भी लगाया जा चुका है जिसके संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। दरअसल रेखा देवी को अपने पति रूदल यादव का मृतक महिला चंदिया देवी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। जिसके आधार पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया गया।