पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन टाल क्षेत्र में एक किसान के खेत में लगे फसल काटने के दौरान कई आरोपियों ने फसल कटवाने के एवज मे रंगदारी की मांग की है। इस बाबत पीड़ित अमित कुमार द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि अपने खेत मे लगे फसल को वह कटवा रहा था। इसी बीच स्कॉर्पियो पर सवार तीन की संख्या मे आरोपी आ धमके और कहा कि अगर फसल कटवाओगे तब रंगदारी देना पड़ेगा। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे, तब सभी आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।