बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत पंडारक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई गांव के शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस के द्वारा 31 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। पंडारक पुलिस ने ममरखाबाद इंग्लिश, सीताराम बागी, कोंदी आदि गांव में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें ममरखाबाद से 6 लीटर, सीताराम बागी से 4 लीटर और कोंदी से 21 लीटर शराब बरामद की गई। शराब के कारोबार में लिप्त दो युवकों उमेश चौधरी और गेनौरी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।