पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी ने स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत कार्यकारी निदेशक (बाढ़) विजय गोयल के नेतृत्व में कार्यक्रम में अमिताभ भौमिक, जीएम (ऑपरेशन) और सुखमय रॉय, जीएम (मेंटेनेंस) सहित सभी विभागाध्यक्ष के साथ एक शपथ ग्रहण समारोह में की। कार्यक्रम की रूपरेखा चरणजीत कुमार, एजीएम (एचआर) द्वारा प्रस्तुत की गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

इस अवसर पर बैग्गिंग इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर विकाश कुमार ने भी अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया तथा भारत को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। 31 मई, 2024 तक निर्धारित यह दो सप्ताह का कार्यक्रम स्वच्छता और पर्यावरण के अनुकूल बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों को शामिल करेगा। गतिविधियों में जागरूकता रैलियाँ, प्रभात फेरियाँ, स्वच्छता अभियान, श्रमदान, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन और नारा-लेखन/निबंध-लेखन प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। इस पूरी अवधि के दौरान, स्वच्छता पर जोर देने वाली जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!