पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के अजगरा बकावां शोभा ठेका गांव में गैर मजरूआ जमीन पर बने 500 साल पुराने घर को तोड़वा दिया गया, जिससे उस घर में रहने वाले परिवार बेघर हो गए और अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। लोग बेघर को घर देने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां घरवालों को ही बेघर कर दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि इस घर में कई पुरखे बिता दिए। जब से गांव बना है तभी से उस घर में लोग रह रहे थे। लोगों ने बताया कि पूरा गांव ही गैर मजरूआ भूमि पर बसा हुआ है। लेकिन गांव के एक गरीब भूषण चौहान के घर को तोड़ दिया गया। अब उसका सारा परिवार बेघर हो चुका है, जिसमें महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। घर की एक महिला ने कहा कि घर तोड़ने से मना करने के लिए साहेब से बहुत विनती की, लेकिन मेरी किसी ने नही सुनी।