पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक में 21 सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने पंडारक प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार के ढुल मूल रवैया से नाराज़ दिखी।महिलाओं का आरोप है कि सरकार सभी कामों में उसका उपयोग तो करती है, लेकिन बहुत कम मानदेय मिलता है और वह भी समय पर नही मिलता है। आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने मानदेय की जगह वेतन कि मांग कर रही थी। सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अपना प्रदर्शन किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!