पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 मई 2024 को अज्ञात चोरों के द्वारा ढीवर निवासी सुखदेव सिंह के घर से सोने के सामान की चोरी कर ली गई थी। उसके बाद पीड़ित के द्वारा मामला थाने में दर्ज कराया गया था। उसके बाद तकनीकी अनुसंधान तथा अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर उसी दिन दो लोगों को पकड़ा गया था, जिसके पास से सोने के कंगन, नाथियां, कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, सोने का बजरंगबली तथा चांदी के कुछ सामान बरामद किए गए थे। उसी मामले में फरार चल रहे एक अन्य अभियुक्त को बाढ़ के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत आज जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।