बाढ़। पंडारक प्रखंड के पूरन बिगहा गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को 290 ग्राम गांजा के साथ आज गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस व्यक्ति को कितने बजे गिरफ्तार किया गया, यह विदित नही है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सन्यासी महतो बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूरन बिगहा गांव में एक गुमटी में सन्यासी महतो गांजा बेचा करता है। पुलिस जब सत्यापन के लिए वहां पहुंची तो मामला सही पाया गया और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से सरकार के द्वारा काफी पहले से बैन किया हुआ नशीला पदार्थ 290 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!