पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स के पास से देसी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने की भी सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है और सत्यापन करने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार वे गांव के एक पड़ोसी के घर मारपीट करने के लिए पहुंचे थे तथा घर पर चढ़कर फायरिंग भी की। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!