पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के शोभाठेका गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। परिजनों के अनुसार छतरपुर गांव का रहने वाला जितेंद्र चौहान अपने मामा के घर शोभाठेका आया हुआ था। बीती रात पड़ोस के किसी व्यक्ति के आपसी गोतिया में लड़ाई चल रहा था और फायरिंग भी हो रही थी जिसे देखने के लिए जितेंद्र चौहान छत पर चढ़ा। जिसे देखकर गोली मार दी गयी। गोली जितेन्द्र चौहान के पेट मे लगी और वह वहीं गिर गया। परिजनों ने गोली लगते देख आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना ले गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।