पंडारक प्रखंड में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का नेतृत्व ढीबर पंचायत की मुखिया रीमा देवी ने किया। इस अवसर पर मजखय अतिथि के रूप में बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 कुंदन कुमार उपस्थित हुए। जनसंवाद कार्यक्रम में पंडारक पेअखण्ड के कई पंचायतों के मुखियागण भी शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि विभाग, पीएचइडी विभाग तथा शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई जनसमस्याओं को सुना गया वहीं इन क्षेत्रों में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर। ढीबर पंचायत की मुखिया रीमा देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 कुंदन कुमार तथा भूमि उप समाहर्ता पम्पी रानी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंच कार्यक्रम का संचालन पंडारक प्रखंड के बीडीओ नीलकमल ने किया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!