पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष का नामांकन पर्चा दाखिल करने का गुरुवार को अंतिम दिन था। पूरे गहमा-गहमी के बीच आज अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई। पंडारक प्रखंड में कुल 15 पंचायत हैं, जिसमें 12 में ही पैक्स चुनाव होने हैं, जिसको लेकर 12 पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 33 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। जबकि सदस्य के लिए कुल 101 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पंडारक प्रखंड के लेमुअबाद से शिवराज कुमार तथा पश्चिमी पंडारक से अरविंद कुमार निर्विरोध चुन लिए गए है, इसलिए केवल 10 पंचायतों में ही चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि बिहार सहकारिता विभाग के द्वारा 5 चरणों में पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है। पंडारक प्रखंड में पांचवें तथा अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज प्रखंड कार्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कर ली गई, जिसके लिए 3 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!