पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखंड में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी राम प्रसाद शर्मा की स्मृति में रविवार को पंडारक में मोतियाबिंद की जांच व ऑपरेशन हेतु निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर मदन मोहन प्रसाद सिंह, प्रेम शरण, सत्यशरण, सुनील प्रसाद शर्मा, जनार्दन शर्मा एवं अमित कुमार ने अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में मोतियाबिंद के कुल 80 मरीजों का चयन किया गया तथा 109 मरीजों के लिए चश्मा एवं दवा की अनुशंसा की गई।