पंचायत आम निर्वाचन के आठवें चरण के लिए 27 अक्टूबर को नाम निर्देशन की तिथि समाप्त हो जाने के बाद पंडारक प्रखंड में अब संवीक्षा का कार्य चल रहा है। 24 नवंबर को होनेवाले आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए पंडारक प्रखंड में संंवीक्षा कार्य अंतिम दौर में है। पंडारक प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले कुल 15 ग्राम पंचायतों में से आठ पंचायतों की संवीक्षा पूरी हो चुकी है। ये पंचायत हैं ढीबर, रैली, परसाँवा, लेमुआबाद, पश्चिमी पंडारक, पूर्वी पंडारक, गोवसा शेखपुरा और बिहारी बिगहा। शेष सात पंचायतों कोन्दी, डभावाँ, चकजलाल, खुशहालचक, अजगरा-बकावाँ, दरबे-भदौर तथा बरुआने-बथोई पंचायत के लिए भी अब संवीक्षा कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। पंडारक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और पंच पद के कुल लिए नामांकन दाखिल करनेवाले अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की संवीक्षा का महत्वपूर्ण कार्य पंडारक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी बिपुल भारद्वाज के नेतृत्व में हो रहा है। सहायक निवार्चन पदाधिकारियों तथा अन्य चुनाव कर्मियों की टीम पंडारक प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में इस कार्य को संपादित कर रही है। संवीक्षा के बाद आगामी 1 नवंबर को नाम वापसी की तिथि है। नाम वापसी के बाद ही अंतिम रुप से योग्य पाये जानेवाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।