बाढ़।दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडारक में आयोजित चारदिवसीय दंगल का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। अंतिम दिन के दंगल में कुश्ती की रोचक स्पर्धाओं को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेतिया के सोनू पहलवान और पंडारक के गौरव पहलवान का रोमांचक मुकाबला बराबरी का रहा। पंडारक के रोहित पहलवान ने छपेड़ातर के जुलेश्वर यादव पहलवान को हराया। पंडारक के पीयूष पहलवान और बेगूसराय के मोती पहलवान का मुकाबला दिलचस्प रहा किंतु परिणाम बराबरी का रहा। ढकवाहाचक के रामाकांत ने पंडारक के हर्ष को परास्त किया। छपेड़ातर के सचिन पहलवान तथा बनारस के अनिल पहलवान भी बराबरी के टक्कर का रहा। पंडारक के रजनीश पहलवान तथा बनारस के मोहित पहलवान की कुश्ती का मुकाबला अनिर्णीत रहा

By LNB-9

error: Content is protected !!