पटना : खबर पटना से आ रही है, जहां आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रही है। आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने अपने मानदेय को बढ़ाने तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है तथा साथ ही ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित करने की मांग की है। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, अस्थावां के प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी ने नालंदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं को क्रमशः 24000 और 18000 प्रतिमाह मानदेय की राशि तब तक दी जाने की मांग की है, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है। उन्होंने सेविका और सहायिका की सेवा नियमावली बनाने की भी बात कही।

By LNB-9

error: Content is protected !!