पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बड़ी खबर बाढ़ के गुलाब बाग के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री से आई है, जहां भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह केमिकल कंपनी जिसका नाम मां दुर्गा केमिकल के है, जिसके प्रोपराइटर सत्यम कुमार साहू बताए जाते हैं तथा थिनर बनाने का काम किया जाता था। धीरे धीरे आग फैलकर इतना भयानक अग्नि पूंज के रूप में बदल गया, जिसकी लपटें काफी ऊपर उठ रही थी। आग लगने की खबर के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग बुझाने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने में अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। वहीं एक स्थानीय नागरिक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस थिनर फैक्ट्री के संचालक बाढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लौर के निवासी हैं और वो जदयू के नेता हैं। आग लगने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची है। बता दें कि आग की घटना लगभग 7 बजे की है। लेकिन आग इतनी बुरी तरह से फैली, कि वहां के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए, लेकिन किसी तरह से भागकर उनलोगों ने अपनी जान बचाई। जहां कुछ मजदूरों के जलने की सूचना है, वहीं कुछ पशुओं के भी जल जाने की सूचना है। वहीं फैक्ट्री के परिसर में खड़ा एक ट्रैक्टर भी धूं-धूं कर जल उठा और अंत में ब्लास्ट कर गया। इसके पहले जैसे जैसे आग फैलते गई, वैसे वैसे थिनर के ड्रम तेज आवाज के साथ फट रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की संभावना है।