पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ विधान सभा के डिस्पैच्ड सेंटर अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ़ और मोकामा विधान सभा के डिस्पैच्ड सेंटर श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोकामा का श्री शीर्षत कपिल अशोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

डिस्पैच्ड सेंटर पर बज्रगृह निर्माण एवम मतदान कर्मियो के बैठने, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर साथ में अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ श्री शुभम कुमार एवम श्री अपराजित लोहान सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़ श्रीअभिषेक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़ – 2, सुश्री पम्मी रानी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी पटना द्वारा निर्वाचन के अन्य बिंदुओ पर जानकारी प्राप्त की गई तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!