बाढ़ के गुलाब बाग गांव स्थित पूर्व विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी एवं पटना जिला एमएलसी निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की मां शिवरती देवी का गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया। बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे चिकित्सा के लिए पटना के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे 95 वर्ष की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में उनके मित्र एवं समर्थक उनसे मिलने पहुंचे। दोपहर में बाढ़ के सती स्थान गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बाढ़ के कई जाने-माने समाजसेवी व गणमान्य लोग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। उनके निधन पर बाढ़ के समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!