बाढ़। पटना डीएम के आदेशानुसार धारा 144 के तहत सभी शैक्षणिक क्रियाकलाप, जिसमें निजी एवं सरकारी स्कूल दोनों शामिल है, कक्षा 8 तक 8 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। विदित हो कि पिछले दो-तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा हेतु यह कदम उठाया गया है। इस बाबत डीएम के द्वारा जारी आदेश पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी, पटना, जिले के सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्षों को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीआरओ को भी इसकी प्रतिलिपि भेज दी गई है।