बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जो आज के समय में एक मिसाल है। यहाँ एक पत्नी ने शराब के नशे में धुत अपने पति को ही पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया। बताया जाता है कि सुषमा देवी के पति सूरज कुमार शराब पीकर भदौर चौक पर हंगामा कर रहा था। पत्नी को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और भदौर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा करते हुए रंगे हाथों पकड़ उसे अपने हिरासत में ले लिया।