बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बुधवार की दोपहर राजीव रंजन मेहता उर्फ बंटी कुमार राम टोला मोकामा निवासी के द्वारा छोड़ी हुई पत्नी से बच्चा छीनने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर परिवार के ही दो पक्षो के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। बच्चे छिनने को लेकर दोनों में हाथापाई भी हुई। बाद में महिला के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप किया। इस दौरान ससुराल वाले ट्रेन में सवार होकर भाग निकले पीड़ित महिला प्रीति कुमारी ने बताया कि मैं लखीसराय की रहने वाली हूं । हमारी शादी वर्ष 2010 में हुई थी हमारे पति सोनपुर रेल मंडल में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहे हैं। हमारी शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा हमें ₹100000 के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा ।
जिसको लेकर में बाढ़ न्यायालय में वर्ष 2014 में मुकदमा की हूं जिसकी आज सुनवाई थी। जिसमें न्यायालय परिसर में उपस्थित नहीं हो कर हमें केस उठाने के लिए दबाव दिया जा रहा है मेरा 8 साल का बेटा आर्यन को छीनने का प्रयास किया गया मैं भागती हुई रेल पुलिस के पास आई । इस दौरान रेल पुलिस ने हमें सहयोग किया नहीं तो वह लोग हमारे पुत्र को छीनने में सफल हो जाते।