ये नया भारत है और नया लोकतंत्र है। यहाँ तस्वीर में जो लोग थाने में अर्धनग्न अवस्था में खड़े हैं, यह सब पत्रकार हैं। इनमे सबसे बॉएँ खड़े दाढ़ी वाले भाई कनिष्क तिवारी के यूट्यूब चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं।
अब इन्होंने गलती यह कर दी कि पहले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा के ही विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिख दी थी और अब शुक्ला के कहने पर सीधी पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
जब कनिष्क और उनके साथियों ने पुलिस से पूछा कि हमारा कुसूर क्या है तो उनसे कहा गया कि फर्जी आईडी से आप लोग भाजपा सरकार और विद्यायकों के खिलाफ लिखते हैं और बदनाम करने की कोशिश करते हैं। सच को किस प्रकार से झूठ बताकर सजा का प्रावधान बना दिया जाता है। यह इस नए भारत में देखने को मिल रहा है।