पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के राणा बिगहा पंचायत के वल्लोर गांव के पास किसानों ने धान कटाई करने के बाद अपने खेत के पराली में आग लगा दी, जिससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलने लगा, जिसके चलते इलाके का वायुमंडल पूरी तरह से प्रदूषित हो गया। वातावरण में धुआं फैल जाने से आसपास के लोगों को घुटन होने लगी। बताते चलें कि बाढ़ का प्रदूषण लेवल भी कूड़ा जलाने और पराली जलाने के चलते पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। अनुमंडल प्रशासन इसके प्रति कार्रवाई करने में आनाकानी करती नजर आ रही हैं।