बाढ़। इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान छात्र एवं अभिभावकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। बाढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी के अनुपात में अभिभावकों की संख्या भी ज्यादा देखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है तथा ज्यादातर लोग बिना मास्क के परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होते हैं। विद्यार्थी मास्क का उपयोग कर रहे हैं लेकिन अभिभावकों में कोरोना का डर-भय नही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कोरोना गाइडलाइन जो सरकार के द्वारा जारी किया गया है, वो पूरी तरह से प्रभावहीन प्रतीत होता है। परीक्षार्थियों से ज्यादा अभिभावकों के पहुंचने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ-कुछ परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 होने के बावजूद अभिभावक गण भीड़ लगाए हुए रहते हैं। कई बार धारा 144 का हवाला देते हुए पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास भी किया जाता है, लेकिन कुछ लोग इस बात की परवाह किए बिना भीड़ लगाते रहते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!