पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा के बाजार की हालत पहली बारिश में ही नारकीय हो गई। अभी पूरी बरसात बाकी है, आने वाले समय में नजारा कैसा होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यह दृश्य यह बताने के लिए काफी है कि सकसोहरा में विकास का कार्य कितना हुआ है? यह दृश्य विकास का दावा करने के वाले पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि का पोल खोलने के लिए काफी है। बता दें कि पहली बारिश में सड़कों पर पानी जम गया है और स्थिति बद से बदतर हो गई, जिससे आम लोगों के आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!