सांकेतिक चित्र

बाढ़। बाढ़ के वलीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 20 का रहने वाला पांचवी कक्षा का छात्र आदिल सुबह अपने घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह घर वापस नही लौटा, जिसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग इधर-उधर आदिल को ढूंढने लगे, लेकिन उसका कहीं अता-पता नही चला।

क्या है पूरी घटना?

यह घटना है 24 अप्रैल 2022 की, जब बलीपुर निवासी ओम प्रकाश राय उर्फ उमेश राय का छोटा बेटा, जो कि पांचवी कक्षा का छात्र है, सुबह खेलने के लिए निकला और तब से अभी तक लापता है। बताया जाता है कि आदिल के बगलगीर पड़ोसी छोटू कुमार, पिता-राजू महतो, ने सुबह में ही खेलने के लिए बुलाकर ले गया था। छोटू ने बताया कि 3:00 बजे तक वह उसके साथ था, उसके बाद उसे छोड़कर कहां चला गया, वह नहीं जानता।

बताया जाता है कि छोटू पहले भी एक बच्चे को इसी तरह से बुलाकर ले गया था और फिर 2 दिन बाद बच्चे को वापस किया था। सांवले रंग के आदिल की उम्र 13 वर्ष है। छोटू के बड़े भाई मनीष कुमार ने बताया कि यहां से लापता होने के बाद सभी परिजनों के यहां खोजबीन कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है। इस बाबत मनीष कुमार ने अब पुलिस का सहारा लिया है। उसने बाढ़ थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। साथ ही इस संदर्भ में समुचित कार्रवाई करने की भी मांग की है। पुलिस आवेदन के मद्देनजर मामले की पड़ताल में जुट गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!