पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति प्रोफेसर गणेश महतो पहुंचे, जहां उन्होंने महाविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से कक्षा के दौरान बातचीत की तथा सफल होने के लिए सुझाव भी दिया। सभी विभागों के निरीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय के कर्मियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के अंदर शैक्षणिक वातावरण एवं प्रत्येक क्लास में छात्रों की उपस्थिति देख प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर प्रति कुलपति महोदय को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ध्रुव कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।