पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना से सटे पीएचइडी कार्यालय के पास स्थानीय लोगों ने गुरुवार के दिन जमकर बवाल काटा। लोगों की शिकायत थी कि पीएचईडी विभाग के द्वारा समय पर नल-जल का पानी मुहैया कराने का वादा किया तो जाता है, लेकिन समय से पानी नहीं मिलता है। दिन में 3 बार पानी उपलब्ध कराने की बात कही जाती है, लेकिन दो बार भी लोगों को पानी नसीब नहीं होता है। मामले की शिकायत लेकर जब कार्यालय पहुंचते हैं तो मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ रहता है और भीतर में ठेकेदार और दलाल तबके के लोग बैठे रहते हैं। अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के नाम पर आते ही नहीं हैं। मामले को लेकर जब बाढ़ नगर परिषद के नगर अध्यक्ष संजय कुमार पीएचइडी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला बंद पाने पर वह भी असमंजस मे पड़ गए । संजय कुमार ने साफ तौर पर बताया कि नगर परिषद की बैठक में भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, और क्षेत्र भ्रमण के नाम पर कार्यालय खाली पड़ा रहता है। पीएचइडी विभाग में बड़े पैमाने पर पाइपलाइन का घोटाला है जिसकी शिकायत विभाग से की जाएगी।