पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 , काजीचक में उस समय लोगों में दहशत फैल गई जब वहां लगी एक पानी की टंकी फट गई। आस पास के लोगों को पहले कुछ समझ में नहीं आया फिर चारों तरफ पानी ही पानी दिखने लगा। दरअसल प्लास्टिक के बड़े टंकी में पानी चढ़ाया जा रहा था उसी दौरान तेज आवाज के साथ टंकी फट गया । जिसके बाद यत्र तत्र पानी ही पानी फैल गया। वहीं बगल के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और पढ़ा रही शिक्षिका भी हैरान और परेशान हो गई। शिक्षिका कुंदन कुमारी ने बताया कि पूरा स्कूल का किताब और रजिस्टर भींग गया। दो दिन पहले ही टंकी की मरमत करवाई गई थी जो आज फट गई।आस पास पानी ही पानी नजर आने लगा। टंकी के बगल में रहने वाली एक महिला का छप्पर भी टूट गया। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय वार्ड पार्षद को दी गई है। जिस तरह से टंकी फटा उससे कोई हादसा भी हो सकता था गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई इसकी चपेट में नहीं आया और लोग बाल बाल बच गए। बता दें कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत नलजल योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अब नल जल योजना पर सवाल उठना तय है।